उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्टः मौसम विभाग
मौसम विभाग ने कल उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। इस बीच, प्रदेश में आज आमतौर पर बादल छाए रहे। राज्य के कुछ स्थानों में हल्की बारिश और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम की गतिविधियों के संबंध में जानकारी साझा की है।