मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 6, 2024 3:37 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी के सहस्त्रताल में ट्रेकिंग के दौरान खराब मौसम के चलते नौ लोगों की मृत्यु, राहत व बचाव अभियान हुआ पूरा

उत्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रेक पर फंसे पर्वतारोहियों का राहत और बचाव अभियान आज पूरा हो गया है। 22 सदस्यीय दल में से नौ पर्वतारोहियों की खराब मौसम के कारण ट्रेक पर फंसने और रास्ता भटक जाने से मृत्यु हो गई, जबकि प्रशासन ने 13 ट्रेकर्स को सुरक्षित बचा लिया है। उत्तरकाशी से हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने बताया कि वायुसेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की मदद से संयुक्त खोज और बचाव अभियान पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक ट्रैकिंग एसोसिएशन का 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल 29 मई को उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से सहस्त्रताल के लिए निकला था। 4 जून को तेज आंधी और बारिश के कारण दल रास्ता भटक गया, जिसके बाद ट्रेकिंग दल के एक सदस्य ने मंगलवार शाम को यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी को दी, जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने देहरादून पहुंचे कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा को बचाए गए ट्रेकरों की सुरक्षित घर वापसी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ट्रेकर्स को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।