उत्तरकाशी के रनाड़ी गांव के आराध्य कचडू देवता का 2 दिवसीय मेला शुरू हो गया है। इस मौके पर गांव के बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों ने कचडू देवता की डोली के साथ नृत्य कर अच्छी फसल के उत्पादन और खुशहाली की कामना की। इस दौरान मेले के लिए मायके पहुंची ध्याणियों ने अपने आराध्य कचडू देवता को विशेष चुनरी और श्रीफल भेंट किए।
News On AIR | सितम्बर 11, 2023 2:57 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand
उत्तरकाशी के रनाड़ी गांव के आराध्य कचडू देवता का 2 दिवसीय मेला शुरू
