उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लाक ने आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। मोरी ब्लाक को राज्य में दूसरा और देशभर के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में 44वां स्थान मिला है। यह उपलब्धि समग्र विकास के लिए नीति आयोग द्वारा तय किए गए मानकों पर बेहतर प्रदर्शन के कारण हासिल हुई है।
मोरी ब्लाक का चयन सितंबर 2023 में आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत किया गया था, जब इसे समग्र विकास में पिछड़ेपन के कारण चिह्नित किया गया था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा और सामाजिक विकास जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। नीति आयोग द्वारा हाल ही में जारी डेल्टा रैंकिंग में मोरी ब्लाक को देशभर में 44वां और राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
इससे पहले मोरी ब्लाक की रैंकिंग देशभर में 239 थी। इस सफलता के पीछे स्थानीय स्तर पर प्रभावी समन्वय, नवीनतम तकनीकों का उपयोग, और डेटा संचालित निर्णय लेने की सर्वात्तम पद्धतियां शामिल हैं। मुख्य विकास अधिकारी एस०एल सेमवाल ने कहा कि इस सफलता में जिले और ब्लाक की पूरी टीम, संबंधित विभागों के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के सक्रिय सहयोग का बड़ा योगदान है।
यह सफलता उत्तरकाशी जिले के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के तहत विकास की दिशा में एक नई उम्मीद और प्रेरणा का संचार करती है।