मई 2, 2025 8:48 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी के नौगांव में कृषि मंडी लगभग बनकर तैयार

उत्तरकाशी के नौगांव में कृषि मंडी लगभग बनकर तैयार हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तीन माह के भीतर मंडी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, जिससे यमुना घाटी के किसानों को अगले तीन से चार माह में कृषि मंडी की सौगात मिल जाएगी। उत्तरकाशी से हमारे संवाददाता ने बताया कि रवाईं घाटी के किसान कृषि और बागवानी की दृष्टि से लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

 

जिले की रवाईं घाटी के नौगांव, पुरोला, बड़कोट, मोरी समेत अन्य क्षेत्रों में मटर, टमाटर, सेब, लाल धान आदि नकदी फसलों का कई मीट्रिक टन उत्पादन होता है। इन फसलों को देहरादून, सहारनपुर और दिल्ली की मंडियों तक पहुंचाने में किसानों को घाटा उठाना पड़ता था।

 

इसलिए लंबे समय से क्षेत्र के किसान कृषि मंडी के निर्माण की मांग कर रहे थे। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि मंडी का शिलान्यास किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला