मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2025 2:31 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य लगातार चौथे दिन भी जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य लगातार चौथे दिन भी जारी है। केंद्र और राज्य सरकार की टीमें अभियान में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। दोपहर तक 70 से अधिक लोगों को आई.टी.बी.पी मातली हेलीपैड पहुँचाया गया, जहाँ से उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया जा रहा है। प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टरों के ज़रिए पेयजल, दवाइयाँ और खाद्यान्न सहित राहत सामग्री पहुँचाई जा रही है।

 

इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि एम.आई-17 और चिनूक हेलीकॉप्टरों की मदद से युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्थिति पर नज़र रख रहे हैं तथा केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है। श्री धामी ने बताया सरकार सड़क, संचार और बिजली व्यवस्था बहाल करने के साथ-साथ आवश्यक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दे रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला