उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में पौराणिक और धार्मिक बटर फेस्टिवल- अंढूड़ी उत्सव पर्यटकों की उपस्थिति में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा अर्चना के साथ ग्रामीणों ने प्रकृति के प्रति आभार जताते हुए दूध, मट्ठा और मक्खन की होली खेली। इसके साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। गौरतलब है कि दयारा बुग्याल 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। दयारा पर्यटन उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया कि पशुपालन पर आधारित आजीविका के चलते ग्रामीण सुख समृद्धि की कामना करते हैं। यह उत्सव भाद्रपद महीने की संक्रांति को पारंपरिक रूप से मनाया जाता है और अब यह पर्व विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनाता जा रहा है।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 3:21 अपराह्न
उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में पौराणिक और धार्मिक बटर फेस्टिवल हर्षाल्लास के साथ मनाया गया
