उत्तरकाशी के ड्रग निरीक्षक चंद्रप्रकाश नेगी ने जिले के देवीधार डुंडा, मातली, ज्ञानसु और उत्तरकाशी शहर के बाड़ाहाट और भैरव चौक आदि में करीब 22 दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक दवा विक्रेता के पास दवा खरीद से जुड़े बिल नहीं मिलने पर मौके पर ही नोटिस जारी किया गया। वहीं, दवाइयों की गुणवत्ता जांच के लिए कुल सात दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिन्हें राजकीय विश्लेषणशाला रूद्रपुर भेजा जा रहा है। सैंपलों की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय पौड़ी में स्काउट गाइड सभागार भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भवन में गतिविधियों का क्रियान्वयन और संचालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सी.एस.आर निधि से बंगलूरू की एक कम्पनी ने पौड़ी जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्काउट गाइड सभागार निर्माण कर एक बड़ी पहल की है। यह संस्थान गढ़वाल के बच्चों को प्रवीण बनाने में भी अपना योगदान करेगा।