समुद्र तल से करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर उत्तरकाशी के डोडीताल में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। कपाट खोलने की प्रक्रिया के लिए केल्शू घाटी के विभिन्न गांवों से देवताओं की डोलियां गुरुवार शाम को ही अगोड़ा गांव पहुंच गई थीं। आज सुबह सभी देव डोलियां, पांडव पश्वा और श्रद्धालुओं ने डोडीताल स्थित झील में स्नान किया। इसके बाद विशेष पूजा-अर्चना के बाद मां अन्नपूर्णा मंदिर के दरवाजे छह महीने के लिए भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं।
Site Admin | अप्रैल 27, 2024 4:04 अपराह्न
उत्तरकाशी के डोडीताल में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए
