मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

उत्तरकाशी के टकनोर के रैथल गांव में पारंपरिक सेलुकू मेला शुरू

उत्तरकाशी के टकनोर के रैथल गांव में पारंपरिक सेलुकू मेला शुरू हो गया है। आज से शुरू हुए सेलुकू समेश्वर देवता मंदिर में बुग्याल से आये देवीय पुष्पों में देवता की डोली के साथ नृत्य शुरू हुआ। मेले में आये ग्रामीण पुष्पों को प्रसाद रूप में घर ले गये उसके बाद अतिथियों को देवीय पुष्पों को भेंट देकर स्वागत किया। साथ ही ढोल दमाऊ के थाप पर लोकल रासो नृत्य किया गया। सेलुकू मेले में पहुंचे गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि यह त्योहार लोक समृद्ध सांस्कृतिक का प्रतीक है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला