उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत सीमांत क्षेत्रों में आजीविका संवर्द्धन और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी दीर्घकालिक महत्व की परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमांत गांवों के समग्र विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने पर जोर दिया। साथ ही, सीमांत क्षेत्रों में आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विकास से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता भी जताई।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 10:36 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने सीमांत क्षेत्रों में आजीविका संवर्द्धन और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी दीर्घकालिक महत्व की परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की