मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 15, 2025 10:36 पूर्वाह्न

printer

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी ने सीमांत क्षेत्रों में आजीविका संवर्द्धन और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी दीर्घकालिक महत्व की परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत सीमांत क्षेत्रों में आजीविका संवर्द्धन और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी दीर्घकालिक महत्व की परियोजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमांत गांवों के समग्र विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम का प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने पर जोर दिया। साथ ही, सीमांत क्षेत्रों में आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पर्यटन विकास से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता भी जताई।