उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हुई भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का आज दौरा किया। इस दौरान उन्होंने राहत और बचाव में लगी एजेंसियों को हर संभव इंतजाम करने और जरूरी कार्यबल के साथ कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूस्खलन में प्रभावित हुए परिवारों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें प्रशासन की और से हर जरूरी सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि सुगम, सुरक्षित और सुचारू चारधाम यात्रा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और निर्माण कार्यों को लेकर पूरी तरह सजग है और सुरक्षा के सभी इंतज़ाम सुनिश्चित किये गये हैं।