उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बड़कोट में नवनिर्मित पार्किंग को बिना देरी के नगर पंचायत को हस्तगत कराए जाने और नौगांव में निर्माणाधीन सरफेस व मल्टीलेवल पार्किंग का कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने यमुनाघाटी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बड़कोट में नवनिर्मित पार्किंग का निरीक्षण करने के साथ ही नगर पंचायत नौगांव और मुंगरा में निर्माणाधीन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया।
बड़कोट में लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। यमुनोत्री राजमार्ग से सटे इस पार्किंग स्थल की क्षमता 64 वाहनों की है।
जिलाधिकारी ने नौगांव में नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो पुरोला रोड़ पर 116 वाहनों की क्षमता वाली नौ करोड़ तिरासी लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को मई 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नौगांव में मुख्य बाजार के निकट निर्माणाधीन सरफेस पार्किंग का काम भी फरवरी 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।