ज्योतिर्मठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने आज शाम उत्तरकाशी के खरसाली से शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। शीतकाल यात्रा के लिए यमुना जी के शीतकालीन प्रवास खरसाली गांव में मंदिर के साथ शनि महाराज के मंदिर को फूलों और विभिन्न लाइटों से सजाया गया है।
इससे पहले मां यमुना के शीतकालीन गद्दीस्थल व मायके खरसाली गांव स्थित मां यमुना के भाई शनि सोमेश्वर देवता मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए।