मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 25, 2024 12:57 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी की जिला योजना में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारने के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर फोकस

उत्तरकाशी की जिला योजना में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को सुधारने के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढीकरण तथा नगरीय क्षेत्रों की पेयजल समस्या के समाधान को प्राथमिकता दी गई है। इस बार की जिला योजना में संतुलित और टिकाऊ विकास के लिए बडे़ विकास कार्याे को प्रमुखता देते हुए दीर्घकालीन महत्व की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।

 

इसके लिए विभिन्न विभागों की लगभग 300 कार्ययोजनाओं को जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अंतिम रूप से अनुमोदित किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिला योजना में आम लोगों की प्रबल आकांक्षाओं और संतुलित तथा समग्र विकास की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद मिलेगी।

 

 

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को जिला योजना के तहत अनुमोदित कार्ययोजनाओं को तत्परता से धरातल पर उतारने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुउ स्वीकृत कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता से पूरा करने के निर्देश दिए है।

 

गौरतलब है कि जुलाई माह में जिला योजना समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए कुल 76 करोड़ 57 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया था। यह परिव्यय पिछले वर्ष की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है।