उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आगामी 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके लिए उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के दूरस्थ मतदान केंद्रो के लिए आज पोलिंग पार्टीयों को रवाना किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में मतदान पार्टियों के प्रस्थान का सिलसिला शुरू हो गया है। पिथौरागढ में यह पोलिंग दल जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर का सफर वाहन से करेगा, जबकि कल सुबह 18 किलोमीटर पैदल चलकर यह दल अपने गन्तव्य पर पहुंचेगा। वहीं, उत्तरकाशी के 11 दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए भी मतदान पार्टियों को रवाना किया गया। यह सभी मतदान केन्द्र समुद्रतल से लगभग साढे छह हजार फिट से लेकर नौ हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित हैं। इन मतदान पार्टियां को जिला मुख्यालय से 1 सौ 75 से 2 सौ किलोमीटर तक की दूरी वाहन से करनी होगी, जबकि लगभग 4 से लेकर 14 किलोमीटर तक की दूरी पैदल तय करनी है।
Site Admin | अप्रैल 16, 2024 7:16 अपराह्न
उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों के दूरस्थ मतदान केंद्रो के लिए पोलिंग पार्टीयों को रवाना किया गया
