मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 2:24 अपराह्न

printer

ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारसुगुड़ा में 60 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएँ दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास, ग्रामीण आवास सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हैं। श्री मोदी ने गुजरात में सूरत के उधना और ओडिशा के बरहामपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई।

 

इस अवसर पर ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल इस अवसर पर उधना रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे। यह ट्रेन ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों को जोड़ेगी।

   

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा दोहरे इंजन वाली सरकार के माध्यम से तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पुष्टि की कि केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्‍य में दो सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी है और एक सेमीकंडक्टर पार्क विकसित करने की योजना बनाई है, जो ओडिशा के औद्योगिक और तकनीकी विकास को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

   

श्री मोदी ने कहा कि 2017 में वस्तु और सेवा कर-जीएसटी लागू होने के बाद कर का बोझ काफी कम हो गया है जिससे नागरिकों पर वित्तीय दबाव कम हुआ है।

   

प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल द्वारा स्थापित 97 हजार पांच से अधिक नए 4जी मोबाइल टावरों का भी शुभारंभ किया, जिनमें नवीनतम 4जी तकनीक वाले 92 हजार छह सौ टावर शामिल हैं और लगभग 37 हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ये टावर पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक का उपयोग करते हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि भारत 2जी, 3जी और 4जी तकनीकों के विकास में पिछड़ गया था और इस क्षेत्र में विदेशी तकनीक पर निर्भर था। यह उपलब्धि भारत को उन कुछ देशों में शामिल करती है जो अपने स्वयं के दूरसंचार नेटवर्क का निर्माण और समर्थन करने में सक्षम हैं।

 

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत भविष्य में दूरसंचार प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि बीएसएनएल ने अपने देश में ही पूरी तरह से स्वदेशी 4जी तकनीक विकसित की है। श्री मोदी ने कहा कि बीएसएनएल ने अपनी कड़ी मेहनत और विशेषज्ञता से इतिहास में एक नया अध्याय लिखा है। उन्होंने कहा कि 30 हजार गांवों को जल्द ही हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे पूरे देश में डिजिटल समावेशन को बढ़ावा मिलेगा।

   

प्रधानमंत्री ने बरहामपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और बुर्ला-संबलपुर स्थित वीआईएमएसएआर को विश्वस्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में अपग्रेड करने की योजना की भी घोषणा की। इन अपग्रेडेशन में अतिरिक्त अस्पताल बेड, ट्रॉमा केयर यूनिट, डेंटल कॉलेज, बेहतर मातृ और शिशु देखभाल और बढ़ी हुई शैक्षणिक सुविधाएँ शामिल होंगी। इस तरह के विकास ओडिशा के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने में मदद करेंगे।

   

ओडिशा के साढे़ चार करोड़ लोगों की ओर से, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रेरणा स्रोत हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला