दिसम्बर 9, 2025 9:19 पूर्वाह्न

printer

उड़ान संचालन लगभग सामान्य हो गया है: नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा

नागरिक उड्डयन सचिव, समीर कुमार सिन्हा ने कहा है कि उड़ान संचालन लगभग सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि इंडिगो ने कल 1800 से ज़्यादा उड़ानें संचालित कीं, जो उसकी सामान्य स्थिति के करीब है। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि अकासा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट सहित अन्य सभी एयरलाइनों ने पूरी क्षमता से उड़ान भरी है।

 

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रिफंड और सामान संबंधी समस्याओं पर बात करते हुए, श्री सिन्हा ने कहा कि एयरलाइन ने लगभग सभी रिफंड पूरे कर लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि लगभग 90 प्रतिशत सामान पहले ही पहुँचा दिया गया है, और एयरलाइन शेष बैग यात्रियों के दिए गए पते पर भेजने में सक्रिय रूप से जुटी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अगले 24 घंटों के भीतर, सभी लंबित सामान यात्रियों के निर्धारित स्थानों पर पहुंच जाएंगे।