मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2025 6:12 पूर्वाह्न

printer

उज्ज्वला योजना के तहत इस वित्तवर्ष में मिलेंगे 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन

सरकार ने चालू वित्तवर्ष के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का फैसला किया है। महिला लाभार्थियों का अभिवादन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार का यह कदम नवरात्र के पवित्र अवसर पर महिलाओं को नई खुशी देगा और उनके सशक्तिकरण के संकल्प को और मजबूत करेगा।

 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सरकार प्रत्येक नए कनेक्शन पर 2000 से अधिक रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि इस विस्तार के साथ उज्ज्‍वला परिवार के सदस्यों की संख्या 10.5 करोड़ से अधिक हो जाएगी। पेट्रोलियम मंत्री कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया था कि सभी महिलाओं को खाना पकाने के लिए ईंधन आसानी से उपलब्ध होना चाहिए।