मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ की क्षमता में वृद्धि करते हुए इसके उत्पादन क्षमता को 10 लाख टन तक बढ़ाया जाएगा। कल सहकारी दुग्ध संघ के कर्मचारी संवाद कार्यक्रम में डॉ. यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ बढ़ी हुई मात्रा की खपत के लिए भी कार्य किया जाएगा। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के माध्यम से दुग्ध खपत के लिए दुग्ध संघ की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुग्ध सहकारी संघ को मजबूत बनाने के साथ किसानों के लिए जितनी भी राशि चाहिए वह दी जाएगी।
Site Admin | सितम्बर 16, 2024 10:09 पूर्वाह्न
उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ की क्षमता में वृद्धि करते हुए इसके उत्पादन क्षमता को 10 लाख टन तक बढ़ाया जाएगा
