उज्जैन में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने कल सिंहस्थ की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान अधिकारियों ने चारों दिशाओं से विभिन्न मार्गों से नगर में आने वाले यातायात के दृष्टिगत सड़कों के उन्नयन, चौड़ीकरण, ब्रिज, पार्किंग आदि कार्यों की समीक्षा की और सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसानी से आवागमन हो सके, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाई जाए।
Site Admin | मई 23, 2024 3:02 अपराह्न
उज्जैन में वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियां शुरू