जुलाई 28, 2024 4:55 अपराह्न

printer

उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी का आकर्षण बढ़ाएंगे पुलिस ब्रास बैंड के जवान

 श्रावण मास के दूसरे सोमवार यानी कल उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी को पुलिस ब्रास बैंड के 350 नव प्रशिक्षित जवान बैंड के द्वारा प्रस्तुत मधुर धुनों से सवारी में उत्साहउमंग और आकर्षण बढ़ाएंगे। मध्य प्रदेश की सभी पुलिस इकाइयों में पुलिस के जवानों को माह का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस बैंड द्वारा क्षिप्रा तट पर पूजन के समय दत्त अखाड़ा घाट पर भी विशेष प्रस्तुति दी जाएगी।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश की पुलिस इकाइयों में पुलिस जवानों को बैंड वादन सहित वाद्ययंत्रों का प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पुलिस के गौरवशाली इतिहास का एक महत्वपूर्ण पहलू मध्यप्रदेश पुलिस बैंड रहा है। मध्यप्रदेश पुलिस बैंड की स्थापना वर्ष 1988 में 7वीं वाहिनीविशेष सशस्त्र बलभोपाल में की गई थी।