मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 2:59 अपराह्न

printer

उज्जैन में पंचक्रोशी यात्रा की हुई शुरुआत, 118 किलो मीटर लंबी पंचक्रोशी यात्रा का समापन 7 मई को होगा

उज्जैन में पंचक्रोशी यात्रा की शुरुआत हो रही है। चिलचिलाती धूप पर भारी आस्था और विश्वास की 118 किलो मीटर लंबी पंचक्रोशी यात्रा का समापन 7 मई को होगा। प्राचीन उज्जयिनी तीर्थ नगरी में श्री महाकालेश्वर स्वयंभू ज्योतिर्लिंग है, मन्दिर मध्य में स्थित है। तीर्थ के चारों दिशाओं में महादेव ने चार द्वारपाल शिवरूप में स्थापित किये हैं। जिनका उल्लेख स्कंदपुराण अन्तर्गत अवन्तिखण्ड में है। पंचेशानी यात्रा जिसे पंचक्रोशी यात्रा कहते हैं, इन्हीं चार द्वारपालों की कथा, पूजा विधान में इष्ट परिक्रमा का विशेष महत्व है। स्कंदपुराण के अनुसार अनन्तकाल तक काशीवास की अपेक्षा वैशाख मास में मात्र पांच दिवस अवन्तिवास का पुण्यफल अधिक है। शिप्रा स्नान व पटनी बाजार स्थित नागचंद्रेश्वर मन्दिर में पूजन के पश्चात यात्रा प्रारम्भ हुई, जो कर्क तीर्थवास में समाप्त होती है और तत्काल अष्टतीर्थ यात्रा आरम्भ होकर वैशाख कृष्ण अमावस्या को शिप्रा स्नान के पश्चात यात्रा का समापन होता है। जिला प्रशासन ने पंचक्रोशी यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पड़ाव एवं उप पड़ाव स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला