उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर कल सुबह हुई आगजनी में घायल पुजारी व अन्य लोगों का इलाज जारी हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य हैं, श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं। गौरतलब है कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन द्वारा घटना की जांच कर रहे हैं ।
Site Admin | मार्च 26, 2024 3:32 अपराह्न
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर कल सुबह हुई आगजनी में घायल पुजारी व अन्य लोगों का इलाज जारी
