थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने आज उज़्बेकिस्तान में सशस्त्र बल अकादमी में एक अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। यह प्रयोगशाला भारतीय सहायता से स्थापित की गई है। सितंबर 2018 में रक्षा मंत्रियों की बैठक में यह प्रयोगशाला बनाने का निर्णय लिया गया था।
इससे पहले कल, जनरल पांडेय ने दोनों सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत करने के पहलुओं पर चर्चा करने के लिए उज्बेकिस्तान के उप रक्षा मंत्री, मेजर जनरल खलमुखामेदोव शुक्रत गैरतजानोविच से बातचीत की। इसके बाद, जनरल पांडेय ने ताशकंद में सशस्त्र बल संग्रहालय का दौरा किया। जनरल पांडेय उज्बेकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।