सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज उज़्बेकिस्तान की चार दिनों की यात्रा पर रवाना हो गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच परस्पर समझ और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाना है। वे उज़्बेकिस्तान के शीर्ष रक्षा नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे।
मंत्रालय ने कहा है कि जनरल मनोज पांडे की यात्रा का एक उद्देश्य दोनों देशों के बीच साझेदारी के नए क्षेत्रों का पता लगाना भी है।