मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2024 3:15 अपराह्न

printer

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड के महाविद्यालयों में 72 नये सहायक प्राध्यापकों को तैनाती हुई

उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में 72 नये सहायक प्राध्यापकों को तैनाती दी गई है। सभी नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों को दुर्गम क्षेत्रों में तैनात किया गया है ताकि इन क्षेत्रों में शिक्षण व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि सरकार की ओर से प्रदेशभर के महाविद्यालयों में शिक्षकों के वर्षों से खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है। पिछले पांच से छह वर्षों में शिक्षकों के एक हजार से अधिक पदों को भरा जा चुका है। इसी क्रम में राज्य लोक सेवा अयोग से चयनित विभिन्न विषयों के 72 असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों में तैनाती दे दी गई है।