मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 8:14 अपराह्न

printer

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा से गरूड़ उड़ान यात्रा को राजगढ़ के लिए किया रवाना

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा किले के सामने से गरूड़ उड़ान यात्रा को राजगढ़ के लिए रवाना किया। समर्थ गुरु रामदास और छत्रपति शिवराय प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित एक हजार दो सौ तिरपन किलोमीटर लंबी यात्रा में एक हजार धावक, 100 साइकिल सवार और चार घुड़सवार शामिल हैं, जो 13 दिन बाद राजगढ़ पहुंचेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आगरा से शिवाजी महाराज की वीरता और कुशलता का इतिहास जुड़ा हुआ है। 17 अगस्त एक हजार छह सौ छाछठ में शिवाजी महाराज, जिस रास्ते से आगरा से गए थे, उसी रास्ते से आज यह दल भी रवाना हो रहा है, जिसमें छत्रपति शिवाजी के सेनापति के 14वें वंशज भी इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।