मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 1:14 अपराह्न

printer

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य में दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ आयोजित करने की घोषणा की

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य की उच्च शिक्षा को गुणवत्तापरक, रोजगारपरक, शोध आधारित और नवाचार युक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य में शीघ्र ही दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। शिविर में एनईपी-2020 के अनुरूप विभिन्न पहलुओं पर मंथन कर भविष्य के लिए ठोस रोडमैप भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में शिक्षा सुधारों के लिए विभिन्न परियोजनाओं के संचालन के लिए प्रतिष्ठित शैक्षणिक व व्यापारिक प्रतिष्ठित संस्थानों से साझेदारी के साथ ही शिक्षा, शोध व उद्योग से जुड़े लोगों से भी प्रभावी समन्वय स्थापित किया जाएगा।