उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्तियां करने के निर्देश दिए हैं। आज देहरादून में आयोजित उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डॉ. रावत ने महाविद्यालयों में छात्रों के लिए 180 दिन की पढ़ाई, पुस्तकालय की सुविधा और निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया।
इसके साथ ही उन्होंने विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में आगामी 21 नवंबर को उच्च शिक्षा परिषद की बैठक आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।