मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 31, 2024 6:40 अपराह्न

printer

उच्चतम न्यायाल के पूर्व न्यायाधीश एके सीकरी के नेतृत्व में गठित समिति ने चंपावत-पिथौरागढ़-लोहाघाट बाईपास का हवाई सर्वेक्षण किया

चारधाम ऑल वेदर रोड के तहत चंपावत जिले में चंपावत-पिथौरागढ़-लोहाघाट बाईपास का निर्माण होना है। इसके लिए आज उच्चतम न्यायाल के पूर्व न्यायाधीश एके सीकरी के नेतृत्व में गठित समिति ने पिथौरागढ़ और चंपावत का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही समिति ने चम्पावत के मुड़यानी से तिलोन तक लगभग 9.4 किलोमीटर बाईपास का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि समिति ने निरीक्षण कर लिया है और जल्द ही सड़क निर्माण को लेकर सकारात्मक पहल शुरू की जाएगी।
राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता अनूप कुमार पांडे ने बताया कि चंपावत-लोहाघाट-पिथौरागढ़ बाईपास निर्माण के लिए करीब 320 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि बाईपास के निर्माण से चंपावत शहर में जाम की समस्या से निजात मिलने के साथ ही दूरस्थ ग्रामीणों को भी सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला