उच्चतम न्यायालय 8 मई को उत्तराखंड के जंगल की आग से जुड़ी याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई करेगा। उच्चतम न्यायालय, प्रदेश के जंगल की आग पर प्राप्त याचिकाओं पर 8 मई को तत्काल सुनवाई करने पर सहमत हुआ है, इन याचिकाओं पर याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि 90 फीसदी आग ‘‘मानव निर्मित’’ थी। न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव दत्ता सहित याचिकाकर्ताओं को न्याय मित्र, अधिवक्ता के. परमेश्वर को सूचित करने का निर्देश दिया है।
Site Admin | मई 6, 2024 7:12 अपराह्न
उच्चतम न्यायालय 8 मई को उत्तराखंड के जंगल की आग से जुड़ी याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई करेगा
