ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत विधायकों की मेजों पर टेबलेट उत्तराखंड विधानसभा को डिजिटल रूप देने के लिए राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत विधायकों की मेजों पर टेबलेट लगाए गए हैं और सदन की कार्यवाही को तीन बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रदर्शित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण और मंत्रिमंडल के सहयोगियों की उपस्थिति में कल नेवा प्रणाली का उद्घाटन किया। इस प्रणाली से विधायकों को कार्यसूची, विधानसभा में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन मिल सकेंगे। इससे विधानसभा की कार्यवाही अधिक प्रभावी और पारदर्शी होगी तथा कागज की खपत कम होने से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
Site Admin | फ़रवरी 20, 2025 1:07 अपराह्न
ई-विधान एप्लीकेशन पर विधायक लाइव देख रहे विधानसभा की कार्यवाही