मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 18, 2024 7:44 अपराह्न

printer

ई-ऑफिस प्रणाली को धरातल पर सफल बनाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित


जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन में आज ई-ऑफिस प्रणाली के सुगम संचालन के दृष्टिगत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विभागों के ई-ऑफिस संचालकों को सरकारी कार्यालयों के दस्तावेजों को पेपरलैस करने पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला के विभिन्न कार्यालयों के 183 कर्मचारियों ने भाग लिया।

ई-डिस्ट्रिक प्रबंधक शबनम मेहता ने ई-ऑफिस प्रणाली पर प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों को पेपरलैस करने की दिशा में यह कदम उठाया है ताकि जहां सरकारी कार्यप्रणाली सुगमता के साथ चल सके वहीं पर्यावरण को भी संरक्षित रखा जा सके। इस प्रणाली से प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता आएगी तथा धरातल पर आमजन को लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।