मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 2, 2025 1:09 अपराह्न

printer

ईस्ट बंगाल एफसी ने मोहन बागान सुपर जायंट्स को हराकर एआईएफएफ सुपर कप सेमीफाइनल में बनायी जगह

ईस्ट बंगाल एफसी ने कल गोवा के फतोर्दा में मोहन बागान सुपर जायंट्स को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ- एआईएफएफ सुपर कप सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों ने ग्रुप ए में पाँच-पाँच अंक बनाए, लेकिन ईस्ट बंगाल ने बेहतर गोल अंतर के आधार पर आगे बढ़ने में सफलता हासिल की, जिसमें चेन्नईयिन एफसी पर 4-0 की जीत भी शामिल थी।
 
 
रोचक मुकाबले में, ईस्ट बंगाल ने संयम से खेला क्‍योंकि उसे केवल ड्रॉ की ज़रूरत थी, वहीं, मोहन बागान उनके मज़बूत डिफेंस को भेदने में नाकाम रहा। बिपिन सिंह ने ईस्ट बंगाल के लिए गोलपोस्ट पर गोल किया, जबकि गोलकीपर विशाल कैथ के गोलों ने बागान को मुकाबले में बनाए रखा। आखिरी क्षणों में दबाव के बावजूद, बागान गोल नहीं कर सका, जिससे उसका अभियान समाप्त हो गया और ईस्ट बंगाल सेमीफाइनल में पहुंच गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला