ईस्ट बंगाल एफसी ने कल गोवा के फतोर्दा में मोहन बागान सुपर जायंट्स को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ- एआईएफएफ सुपर कप सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों ने ग्रुप ए में पाँच-पाँच अंक बनाए, लेकिन ईस्ट बंगाल ने बेहतर गोल अंतर के आधार पर आगे बढ़ने में सफलता हासिल की, जिसमें चेन्नईयिन एफसी पर 4-0 की जीत भी शामिल थी।
रोचक मुकाबले में, ईस्ट बंगाल ने संयम से खेला क्योंकि उसे केवल ड्रॉ की ज़रूरत थी, वहीं, मोहन बागान उनके मज़बूत डिफेंस को भेदने में नाकाम रहा। बिपिन सिंह ने ईस्ट बंगाल के लिए गोलपोस्ट पर गोल किया, जबकि गोलकीपर विशाल कैथ के गोलों ने बागान को मुकाबले में बनाए रखा। आखिरी क्षणों में दबाव के बावजूद, बागान गोल नहीं कर सका, जिससे उसका अभियान समाप्त हो गया और ईस्ट बंगाल सेमीफाइनल में पहुंच गया।