अक्टूबर 17, 2025 4:51 अपराह्न

printer

ईसीएचएस दवाइयों की घर-घर डिलीवरी के लिए नई सेवा शुरू

 

सरकार ने भूतपूर्व सैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना – ईसीएचएस के अंतर्गत उन दवाओं के पिकअप, बुकिंग, ट्रांसमिशन और घर तक डिलीवरी को सुगम बनाने के लिए एक समर्पित सेवा शुरू की है।

 

यह सेवा ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में उपलब्ध नहीं हैं। संचार मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दवाओं की खरीद और पैकेजिंग ग्राम स्तरीय उद्यमियों के सामान्य सेवा केंद्र के माध्यम से की जाएगी। इस पहल के अंतर्गत रसद और वितरण का प्रबंधन भारतीय डाक के वितरण नेटवर्क द्वारा किया जाएगा।

 

यह सेवा ईसीएचएस लाभार्थियों को दवाओं की समय पर और विश्वसनीय डिलीवरी सुनिश्चित करेगी। यह राष्ट्र निर्माण और नागरिक कल्याण में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारतीय डाक की भूमिका की पुष्टि करती है।

 

मंत्रालय ने कहा कि यह पहल कल्याणकारी परियोजनाओं और जन सेवा के लिए अपने व्यापक डाक नेटवर्क का लाभ उठाने की डाक विभाग की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।