निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को निर्देश जारी कर चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का जिम्मेदारी पूर्वक इस्तेमाल करने को कहा है। यह निर्देश सभी पक्षों को समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए दिए गए हैं। आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की शुचिता को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल देते हुए भ्रामक सूचना के प्रसार या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए डीप फेक के जरिए सूचना को विकृत करने के खिलाफ राजनीतिक दलों को चेतावनी भी दी।
दलों से कहा गया है कि वे झूठी और गुमराह करने वाली खबरों के प्रचार और डीप फेक ऑडियो तथा वीडियो के प्रसारण और प्रकाशन से बचें। राजनीतिक दलों को निर्देश दिया गया है कि ऐसी किसी भी सामग्री को उनके संज्ञान में लाने के तीन घंटे के भीतर हटा दें।