14वीं झारखंड राज्य जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में चतरा के इटखोरी प्रखंड के आषाढ़हीया के रहने वाले ईशान गौतम ने प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण जीत कर राज्य के सर्वाेत्तम तैराक बनने का गौरव प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन रांची के वीर बुद्धू भगत स्टेडियम में 26 से 28 जुलाई के बीच हुआ था।
Site Admin | जुलाई 30, 2024 3:06 अपराह्न
ईशान गौतम ने प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण जीत कर राज्य के सर्वाेत्तम तैराक बनने का गौरव प्राप्त किया
