ईरान में सुधारवादी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मसूद पेजस्कियान को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल हुई है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सईद जलीली को हराया। दूसरे चरण के मतदान में पेजस्कियान को तीन करोड मतों में से एक करोड साठ लाख से अधिक मत मिले। ईरान के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए कल मतदान हुआ था।
इससे पहले ईरान में 28 जून को मतदान कराया गया था जिसमें पेजस्कियान को कुल मतों में से 42 दशमलव छह प्रतिशत मत मिले थे जबकि जलीली को 38 दशमलव आठ प्रतिशत वोट हासिल हुए थे। ईरान में राष्ट्रपति के चुनाव में जीत के लिए पचास प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने की जरूरत होती है, लेकिन पहले चरण में किसी भी उम्मीदवार को पचास प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिल पाया, इसलिए राष्ट्रपति चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान कराया गया था।
ईरान के राष्ट्रपति इ्ब्राहिम रईसी का इस वर्ष 19 मई को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था जिसके कारण यह चुनाव कराया गया है।