मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2025 11:32 पूर्वाह्न

printer

ईरान में सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान, दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में छह आतंकी मार गिराये

ईरान के सुरक्षाबलों ने दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में एक आतंकी गुट का सफाया करते हुए छह आतंकी मार गिराये। दो अन्य आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में तीन ईरानी सुरक्षा कर्मी भी घायल हो गए।

 

सात गैर-ईरानी आतंकी पिछले दिनों देश की पूर्वी सीमा से ईरान में घुसे थे। इनके पास कई तरह के हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक उपकरण थे। आतंकवादियों से जब्त की गई वस्तुओं में लेज़र-गाइडेड ग्रेनेड लॉन्चर, अमरीका निर्मित मशीन गन, ग्रेनेड, विस्फोटक जैकेट, गोला-बारूद के साथ-साथ कई वाहन और मोटरसाइकिलें शामिल हैं।

   

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत सिस्तान और बलूचेस्तान में हाल के वर्षों में नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर कई आतंकवादी हमले हुए हैं।