विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान में भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के लोग जिन्हें मदद की आवश्यकता है, वे ईरान में भारतीय दूतावास के आपातकालीन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। नंबर है- 98 91 28 10 91 15 और 98 91 28 10 91 09 हैं।
इससे पहले, दूतावास ने ईरान में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एक दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसमें ईरान में सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सतर्क रहने, सभी अनावश्यक गतिविधियों से बचने, दूतावास के सोशल मीडिया अकाउंट का पालन करने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया गया था।