ईरान में हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन और कार्रवाई के बीच स्विट्जरलैंड के दावोस में जारी विश्व आर्थिक मंच, शिखर सम्मेलन में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची का निमंत्रण रद्द कर दिया गया है। जर्मनी में आयोजित होने वाले म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से भी ईरान के अधिकारियों का निमंत्रण वापस ले लिया गया है।
ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने प्रदर्शनों में कई हजार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। खामनेई ने इसके लिए अमरीका को जिम्मेदार ठहराया है। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार प्रदर्शनों में चार हजार 29 लोग मारे गए और 26 हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।