खबरों के अनुसार आज ईरान के कई नागरिकों ने सीमा पार करके तुर्किए में प्रवेश कर लिया है। इसका मुख्य कारण ईरान में चल रहे शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है। मानवाधिकार समूह ने कहा कि अब तक ईरान में विरोध प्रदर्शनों में 2 हजार 600 लोग मारे गए हैं।
ईरान के कई लोग वहां से पलायन करके कपिकोय सीमा द्वार से तुर्किए के पूर्वी प्रांत वान पहुंचे। दो राजनयिकों ने समाचार एजेंसी को बताया कि कई देशों द्वारा अपने नागरिकों को देश छोड़ने के परामर्श के बाद ईरान से तुर्किए में सीमा पार करने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।