अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर ईरान के अधिकारी देश में जारी अशांति के बीच प्रदर्शनकारियों को फांसी देंगे, तो अमरीका सख्ती से जवाब देगा और कड़ी कार्रवाई करेगा। यह बात उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कही। इससे पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रम्प ने ईरान के प्रदर्शकारियों का समर्थन जताते हुए कहा था कि ‘मदद रास्ते में है’। उन्होंने कहा कि ईरान में रक्तपात का स्तर अभी तक अस्पष्ट है। वे इस स्थिति पर जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ट्रम्प ने इससे पहले भी चेतावनी दी थी कि अगर प्रदर्शनकारी मारे जाते हैं तो अमरीका हस्तक्षेप करेगा।
तेहरान में अशांति को दबाने के लिए फाँसी के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है, अभियोजकों ने कहा है कि हिरासत में लिए गए कुछ लोगों पर मृत्युदंड के आरोप लग सकते हैं। इससे चिंताएं बढ़ गई हैं। ईरान के मानवाधिकार संगठनों ने तेहरान के एक बड़े शहर कराज में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए 26 वर्षीय इरफान सोल्तानी के मामले का उल्लेख किया है। उसके परिजनों ने बताया कि इरफान सोल्तानी को पहले ही मृत्युदंड की सजा सुनाई जा चुकी है। उसे आज फांसी दी जा सकती है।