ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराग़ची ने कहा है कि ईरान पहले भी अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत के लिए तैयार रहा है और आगे भी रहेगा। कल कई देशों के राजदूतों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने यह गारंटी मांगी कि बातचीत दोबारा शुरु होने पर अमरीका या उसके मित्र देश ईरान पर युद्ध नहीं थोपेंगे।
श्री अरागची ने कहा कि इस्रायल-ईरान संघर्ष ने फिर साबित किया है कि कूटनीति और बातचीत से ही समाधान निकल सकता है। उन्होंने कहा कि अमरीका ने इस्रायल की मदद और ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले करके धोखा किया है। श्री अराग़ची ने यह भी कहा कि बातचीत में यह भी स्वीकार किया जाना चाहिए कि ईरान को यूरेनियम संवर्धन सहित परमाणु अधिकार हैं।