संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ईरान परमाणु समझौते पर कूटनीतिक बातचीत छह महीने के लिए बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पारित न होने के बाद, ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध फिर से लागू हो सकते हैं। चीन और रूस के इस प्रस्ताव के पक्ष में चार और विपक्ष में नौ वोट पड़े। दो सदस्य अनुपस्थित रहे। इसे पारित होने के लिए आवश्यक नौ मत नहीं मिल सके। अल्जीरिया, चीन, पाकिस्तान और रूस ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि गयाना और कोरिया ने मतदान में भाग नहीं लिया। सुरक्षा परिषद के शेष नौ सदस्यों ने इसके विरोध में मतदान किया।
Site Admin | सितम्बर 27, 2025 10:28 पूर्वाह्न
ईरान पर फिर से लागू हो सकते हैं संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध