अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ईरान पर इस्राइल के हमले से अमरीकी प्रशासन को ईरान के साथ परमाणु समझौता करने में मदद मिल सकती है। यह पूछे जाने पर कि क्या इस्राइल की बमबारी से बातचीत में बाधा आई है, उन्होंने कहा कि अब ईरान गम्भीरता से बातचीत कर सकता है।
इससे पहले श्री ट्रम्प ने ईरान पर इस्राइल के हमले के बाद पहली बार इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। राष्ट्रपति ट्रम्प इस्राइली हमले से बचने के लिए ईरान से बार-बार परमाणु समझौता करने की बात करते रहे हैं।