अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगर ईरान परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं करता, तो उसे बमबारी और अतिरिक्त शुल्क झेलना होगा। एनबीसी न्यूज़ के साथ बातचीत में, श्री ट्रम्प ने कहा कि अमरीका और ईरान के अधिकारी समझौते को लेकर बातचीत कर रहे हैं।
श्री ट्रम्प ने अपने पहले कार्यकाल में, ईरान और अन्य प्रमुख देशों के बीच वर्ष 2015 में हुए समझौते से अमरीका को अलग कर लिया था। इस समझौते में, प्रतिबंधों में राहत देते हुए, ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम पर सख्त पाबंदियां लगाई गई थीं। श्री ट्रम्प ने व्यापक अमरीकी प्रतिबंधों को भी फिर से लागू कर दिया है। उसके बाद से ईरान अपने यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम को लगातार बढ़ा रहा है और सहमत सीमा को पार कर चुका है। ईरान अब तक ट्रम्प की धमकियों को नजरंदाज करता रहा है।
पश्चिमी देशों का आरोप है कि ईरान परिष्कृत यूरेनियम से परमाणु हथियार क्षमता विकसित कर रहा है जो असैन्य परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के अनुरूप नहीं है। दूसरी तरफ, ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से ऊर्जा उद्देश्यों के लिए है।