मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 21, 2025 12:30 अपराह्न

printer

ईरान ने यूरोपीय देशों संग परमाणु वार्ता पर दी सैद्धांतिक सहमति

ईरान ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के साथ परमाणु वार्ता पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है। ईरानी मीडिया के अनुसार यह वार्ता उप विदेश मंत्री स्‍तर पर शुक्रवार को होने की आशा है।

 

    ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी 2015 में हुए मूल परमाणु समझौते में शामिल थे। अमरीका 2018 में इस समझौते से अलग हो गया था। 13 जून को ईरान पर इस्राइल के हमले के बाद समझौते को फिर सक्रिय करने के प्रयास रुक गए थे। ईरान और अमरीका के बीच निर्धारित वार्ता के कुछ दिन पहले ही इस्राइली हमला हुआ था।

 

    ईरान और अमरीका अपने-अपने रुख पर अड़े हैं। ईरान यह गारंटी चाहता है कि अमरीका और इस्राइल फिर उसपर हमला न करें। अभी हाल में अमरीका और इस्राइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था।