ईरान ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच चेतावनी दी है कि वह अमरीका की किसी भी सैन्य कार्रवाई का जवाब देगा। देश में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल के प्रयोग को लेकर अमरीका के संभावित हस्तक्षेप के संकेतों के ईरान ने यह चेतावनी दी है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल कहा कि ईरान के नेतृत्व ने उनसे संपर्क कर वार्ता के लिए कहा था।
ईरान की संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बाक़र क़लीबाफ़ ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका उनके देश में सैन्य हस्तक्षेप करता है, तो क्षेत्र में अमरीका के सैन्य और वाणिज्यिक ठिकानों तथा इस्राइल पर जवाबी कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ती महंगाई के विरोध में शुरू हुए ये प्रदर्शन अब सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व में मौलवी शासन के अंत की मांग में बदल गए हैं। ईरान के अटॉर्नी जनरल ने घोषणा की है कि विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को “ईश्वर का शत्रु” माना जाएगा, जिसके लिए मृत्युदंड का प्रावधान है। खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को अमरीका के राष्ट्रपति को खुश करने का काम करने वाले उपद्रवी करार दिया है।